Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

MULTIPLE TOOLS IN ONE TOOL !! एक उपकरण में एकाधिक उपकरण

 MULTIPLE TOOLS IN ONE TOOL  एक उपकरण में एकाधिक उपकरण  


दोस्तों आपकी इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कुछ ऐसे मल्टीप्ल गैजेट के बारे में जो की साइड में बहुत ज्यादा छोटी रहती है और जिनका इस्तेमाल आप अलग अलग कामों के लिए कर सकते हैं। वहीं इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा कम रहेंगी। तो अगर आप इन की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो लिंक गैजेट के फोटो के नीचे देखने को मिलेंगे। लेकिन फिलहाल 13 गैजेट की इस आर्टिकल में होने वाले है एक से बढ़कर एक कमाल की गैजेट। तो फ़िलहाल देखते है की नंबर 13 पर कौन रहता है।


13. ATOMIC BEAR TECHNICAL PEN


नंबर 13 ऑटोमैटिक गियर टेक्निकल पैन ऐसा पेन जिसका इस्तेमाल आप एक मल्टी टूल के तौर पर कर पाए तो ये गैजेट काफी ज्यादा कमाल कर रहेगा। इसमें आपको कुछ ऐसे अमेज़िंग फीचर देखने को मिल जाती है। जैसे ही इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं कांच को तोड़ने में वही दोस्तों। साथ ही दोस्तों जब इसकी कैप को आप ओपन करते हैं तो इसमें एक छोटा सा ड्राइवर और साथ ही एक बॉटल या फिर कैडर ओपनर रहता है जो कि एक कमाल की बात रहती है। तो इतनी छोटी सी गैजेट में वो  काफी सारी काम की चीजे मिल जाती है 


12. GEEKEY


नंबर 12 चाबियों का इस्तेमाल तो ताले खोलने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर आपको मैं एक ऐसी चाबी दिखाऊ जिसका इस्तेमाल आप अलग अलग तरीके के वोट को खोलने में कर पाए तो शायद ये एक कमाल की बात रहे गी तो दोस्तों ये गैजेट कुछ ऐसा ही होता है जो की शेफ वाइज तो एक चाबी की तरह होता है लेकिन इसका इस्तेमाल आप ही क्रीज के तौर पर कर सकते हैं। साथ ही इसमें अलग अलग साइज की काफी सारे स्कूल ड्राइवर्स भी दे रखे होते हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें एक छोटा सा स्केल भी दे रखा होता है जिससे की आप लाइनिंग वगैरह कर सकते हैं। साथ ही ऊपर की तरफ ही शार्प नायक भी लगी होती है जो की चीजों को काटने में आपकी मदद करती है तो इस तरीके का गैजेट काफी ज्यादा कमाल का रहता है, जो की साइड में भी बहुत ज्यादा छोटा रहेगा। 


11. TRILIGHT


नंबर 11 ट्री लाइट दूसरे एकता की जरूरत तो सभी को पड़ती है और अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं तब तो यह आपके लिए और भी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो जाती है। तो अगर आप भी अपनी कार में रखने के लिए एक एमर्जेंसी लाइट चाहती हो तो इस्तेमाल कर सकते हैं। इस गैजेट को ये एक तरीके की ट्री लाइट होती है जो की आपके लिए एक इमर्जेन्सी सिंबल का काम करती है। जैसे की आप रास्ते में लगा सके। इसमें आगे की तरफ एक छोटी सी टॉस भी लगी रहती है जो की एक फोकस लाइट की तरह काम करती है।

 दोस्तों। इसका इस्तेमाल आप एक पावर बैंक के तौर पर भी कर पाएंगे। तो इस तरह के मजेदार फीचर मिलते हैं इस गैजेट में जो की काफी ज्यादा कमाल का बनाते हैं इसे।


10. WRENCHIT


नंबर 10 दोस्तों कभी आप पर्सनल यूज़ के लिए चेस का सेट खरीदने का इरादा बना रहे हो तो उससे पहले इस गैजेट को देख लीजियेगा। नॉर्मल जो इंचेस का सेट खरीदते हैं वो आपको बहुत ज्यादा महंगा पड़ता है और साथ ही उसे कैर्री करना भी मुश्किल होता है क्योंकि उसमें काफी सारे अटैचमेंट सांप को देखने को मिलते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो इस्तेमाल कर सकते हैं इस गैजेट को जो की साइड में तो एक इस खेल का आकार होगा। इसमें अलग अलग साइट के काफी सारे के शेप रहते हैं, जिन्हें आप अपनी मर्जी के हिसाब से अजस्ट कर सकते हैं तो कमाल का रहता है। ये गैजेट आपको कैसा लगा है, इस बारे में आप कमेंट करके हमें बता सकती है।


9. LEATHERMAN SINGNAL


नंबर नाइन लेदर मैन सिग्नल दोस्तों बात तो सर्वाइवल गैजेट की तो उसमें एक क्वालिटी ये होनी चाहिए की उसका साइज छोटा हो और उसमें फीचर्स बहुत सारे मिल जाये। तो ये क्या? जेट कुछ ऐसा ही होता है जो कि खास तौर पर ट्रैवलर्स के लिए बनाया गया है। तो सबसे पहले तो इसका इस्तेमाल आप एक वायरकटर के तौर पर कर सकती है। वहीं इसमें बॉटल ओपनरों कनो पर जैसे बेसिक फीचर दे रखे होते हैं की भी आपको यहाँ पर अलग अलग ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर पाए। साथ ही इसमें इमर्जेन्सी कंडिशन में आग जलाने के लिए भी ऑप्शन दे रखे होते हैं जिससे कि अगर आप कैंपेन वगैरह के लिए जा रहे हो तो वहाँ पर आपको लाइटर ले जाने की जरूरत ना

एक। साथ ही दोस्तों इसमें एक छोटी सी विशाल भी दे रखी होती है जो की इमर्जेन्सी सिचुएशन में एक सिग्नल का काम कर सकती है आपके लिए। तो अगर आप भी चाहें तो इसे आप अपने किसी भी ट्रिप में साथ रख सकते हैं। 


8. MSTICK


नंबर एक मिस्टेक 200 लाइट्स हमेशा हमारे लिए एक बैटरी इंडिकेटर का काम करती है। लेकिन अगर आप एक ऐसी लाइट चाहते हैं जो कि आपके लिए एक बेहतरीन टाइमर या फिर स्टॉपवॉच की तरह काम करें तो ये गैजेट कमाल का रहता है। दोस्तों इसे आप अपने फ़ोन से ब्लूटूथ से कनेक्ट करा सकते हैं जिसके बाद इसमें बहुत सारी सेटिंग देखने को मिलेंगे जैसे कि इससे आप टाइमर लगा सकते हैं। साथ ही आप अपने मोबाइल नोटिफिकेशन के लिए भी इसकी लाइफ के कलर को सेट

चल सकते हैं। वहीं 200 वेदर एलर्ट वगैरह के लिए भी है। आपके काम आने वाला है और दोस्तों एक यूज़ तो इसका बहुत ही ज्यादा कमाल कर रहा है। इसका इस्तेमाल आप सेल्फी लेने के लिए एक फ्लैश के तौर पर भी कर पाएंगे। तो कमाल की बात रहती हैं इस गैजेट में जिसमें आपको काफी सारे ऑप्शन्स देखने को मिल जाती है 


7. EXTRME CREDIT CARD MULTITOOL


नंबर सेवन एक्स्ट्रीम क्रेडिट कार्ड मल्टीप्ल दोस्तों गैजेट का साइज जितना ज्यादा छोटा होता है, उसे कैर्री करना उतना ज्यादा आसान। लेकिन अगर आप एक ऐसे साइज का मल्टीप्ल गैजेट चाहते हैं जिसका साइट

कॉफी क्रेडिट कार्ड की साइज का हो तो ये गैजेट खास आपके लिए ही बनाया गया है। दोस्तों इस तरह की का छोटा सा गैजेट हालांकि आपके क्रेडिट कार्ड से काफी ज्यादा अलग होता है लेकिन इसमें आपको मल्टिपल साइज की रेंज इसके ऑप्शन देखने को मिलते हैं। वहीं इसमें आपको स्क्रू ड्राइवर, कनोनर बॉटल, ओपनर कटर या फिर बहुत सारी चीजें दे राखी होती हैं जिनका इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर कर पाएंगे। वहीं इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा कम होती है, 


6. GP CARABINAR MULTITOOL KEY


नंबर सिक्स 

दोस्तों एक ट्रैकिंग पर जा रहे व्यक्ति के लिए कार माइनर काफी ज्यादा मैटर करता है क्योंकि उसको जगह जगह पर उसको फंसाकर आगे बढ़ना होता है। तो अगर आप भी किसी ऐसी ट्रिप पर जा रहे हैं तो इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरीके की गैजेट को जो की काफी ज्यादा ऐडवान्स फीचर्स आपको देगा दोस्तों नॉर्मल कार विनर की मदद से आप अपनी रूपया फिर बैग वगैरह को टांग सकते हैं। लेकिन अगर हम बात करें इस गैजेट की तो इसमें आपको चेस और ड्राइवर के ऐडवान्स फीचर मिल जाते है। वही दोस्त वगैरह को भी निकालने में ये आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होगा और अगर आप बाइक से कहीं जा रहे हैं तो इसमें ढेर सारा सामान इसकी मदद से बांध सकते हैं। आप अपनी बाइक में तो कमाल का रहता है। इस तरीके का छोटा सा ग

ये जो की काफी ज्यादा काम में आने वाला है।


5. COROHOOK


नंबर फाइव को रोक 200 कोरोना की वजह से काफी सारे चीज़ और सामान को छूने में बहुत ज्यादा डर लगने लगा है। लेकिन फिर भी कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें आप को टच करना ही पड़ता है। जैसे की डोर हैंडल वगैरह हो गए या फिर एटीएम में जाते हैं तो आपको एटीएम मशीन को तो टच करना ही पड़ता है। तो अगर आप इस्तेमाल करते हैं इस तरीके की गैजेट को तो ये काफी ज्यादा कमाल का रहता है जिससे कि आप चीजों को टच कर पाएंगे। रबर का बना हुआ ये काफी ज्यादा डिस्टेंस मेंटेन करते हैं आपके और किसी सर्विस के बीच और साथ ही दोस्तों इसके कब्जे से आप किसी भी सामान को आसानी से कर सकते हैं

 या फिर डोर वगैरह को ओपन कर सकते हैं। तो अगर आप भी कोरोना के इस दौर में और भी ज्यादा सावधानी बरतना चाहते हैं तो ये गैजेट आप एक बार ट्राई करके देख सकते हैं। 


4. LEATHERMAN TREAD


नंबर फ़ोर

दोस्तों, अब मैं आपको दिखाने वाला हूँ एक ऐसा ब्रेसलेट जो कि ब्रेसलेट कम और एक मल्टीप्ल गैजेट ज्यादा होता है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। अलग अलग कामों के लिए दोस्तों इसमें भी आपको काफी सारे के माउथ देखने को मिलते हैं और साथ ही ड्राइवर्स दे रखे होते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर पाएंगे। वहीं दोस्तों इसमें एक छोटा सा कटर भी दे रखा होता है जिसका इस्तेमाल आप की जो को काटने में कर सकते हैं और साथ ही बॉटल ओपनर और कैंपों पर जैसे फीचर दे रखे होती है। इसकी कमाल की बात ये होती है की काफी ज्यादा लाइट वेट होता है और आप अपने हाथों में इसे गाड़ी की तरह पहन सकती हैं। तो आपको उम्मीद है ये

तरीके का गैजेट काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग लगा होगा।


3. SOG MACV TOOL


नंबर थर्ड सॉन्ग मैक टू दोस्तों अगर आप एक ऐसा मल्टी टूल गैजेट चाहते हैं जिससे कि आप अपनी पॉकेट में लेकर कैर्री कर सके तो ये गैजेट काफी ज्यादा कमाल का होता है। लेकिन सबसे पहले अगर हम बात करे इसके शेप की तो

ये देखने में आपको एक स्कूल जैसा लगेगा क्योंकि देखने में बहुत ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना देता है इस गैजेट को साथ ही इसमें आपको अलग अलग तरीके के लगभग 12 गैजेट देखने को मिल जाते हैं जो कि इसे खास बनाएंगे। यहाँ पर आपको अलग अलग साइज के ड्राइवर तो देखने को मिलते ही है साथ ही इसमें आपको एक ब्लेड शापनर भी दे रखा होता है और दोस्तों इसमें आपको एक बॉटल ओपनर और एक कनो पर भी दे रखा होता है जिसका इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं। तो इस गैजेट को आप पूरी तरीके से फोल्ड करके एक ही रिंग की शक्ल भी दे सकते हैं जो कि इसके लुक को और भी ज्यादा खास बनाती है।

अगर आप इसे एक की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये कमाल का रहेगा ये आपके लिए।


2. AUTOSXSCAPE LIFESAVING TOOL


नंबर सेकंड ऑटो एक स्कैप लाइफ सेविंग टूल तू तू कार के अंदर काफी सारे टूल्स होते हैं जिनका इस्तेमाल कार की रिपेरिंग के लिए किया जा सकता है लेकिन अगर आप कहीं ऐसी जगह फंस जाएं जहाँ पर आपकी कार पूरी तरीके से लॉक हो जाए और आप उससे बाहर ही ना निकल पाए तो शायद आपको काफी ज्यादा दिक्कत आएगी। तो इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरह की टूल को जो कि इस तरीके की सिचुएशन में आपकी कांच का ग्लास तोड़ने में मदद करेगा। वहीं 200 इसमें आपको एक छोटी सी टॉर्च लाइट भी दे राखी होती है जिसका इस्तेमाल लोगों को आप सिग्नल देने में कर सकते हैं। साथ ही इसके ब्लेड की मदद से आप अपनी कार की सीट बेल्ट को भी काट सकते हैं। तो इस तरीके के मजेदार फीचर के साथ जाता है 

ये छोटा सा गैजेट जैसे की आप अपनी चाहे तो गाड़ी में रख सकते हैं तो दोस्तों अभी तक आपने इस वीडियो में एक से बढ़कर एक कमाल के गैजेट देके लेकिन अगर बात नंबर वन की हो तो इसमें कुछ ना कुछ खास तो होना ही चाहिए लेकिन उसको दिखाने से पहले मैं आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की फटाफट चैनल को सब्सक्राइब कर लीजियेगा और वीडियो पसंद हो तो इसे लाइक करना बिल्कुल मत भूलिएगा। वहीं अगर आप इनमें से दिखाए गए किसी भी गैजेट को खरीदना चाहते हैं या फिर और भी ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपको इन्क्रीट डिटेल्स देखने को मिल जाएगी


1. CAMPSTOVE 2


नंबर वन कैम्प स्टॉप टू दोस्तो अगर आप कहीं कैंपेन वगैरह पर जाते हैं तो यह गैजेट काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो जाता है। नॉर्मल तो आप पावर बैंक वगैरह ले जाते हैं लेकिन उनकी अपनी लिमिटेशन होती है की वो डिस्चार्ज हो जाती है। एक समय बाद तो अगर आप चाहे तो इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरीके की गैजेट को जिसमें आप आग जलाने के अलावा आपने फ़ोन वगैरह को भी चार्ज कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको आग जलाने के लिए एक अलग से चैंबर दे रखा होता है और इसके जस्ट बगल में एक ऑनबोर्ड बैटरी लगी होती है जो की 2600 एमएच की रहती है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन वगैरह को चार्ज कर सकते हैं। एक छोटी मोटी लाइट जला सकते हैं और अगर बात करी जाए इसके साइज की तो वो भी काफी

ज़्यादा छोटा होता है। तो इस तरीके का कमाल का गैजेट कैम्पिंग वगैरह के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। तो अगर आपको पसंद आया हो ये गैजेट तो इसे Comments करना बिल्कुल मत भूलिएगा। फिलहाल तब तक के लिए हमें इजाजत दीजिए। नमस्कार दोस्तों, जय हिंद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement